नई दिल्ली, मई 14 -- सीबीएसई परीक्षा परिणाम में 90% से अधिक अंक पाने वाले छात्रों की संख्या में कमी आई, विशेषज्ञों ने कहा कि इस परिवर्तन को सकारात्मक रूप से देखने की जरूरत है। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में इस बार ट्रेंड में बदलाव दिखा है। पास प्रतिशत में जहां बढ़ोतरी देखी गई है वहीं 90% से अधिक अंक पाने वाले छात्रों की संख्या में कमी आई। विशेषज्ञों ने कहा कि इस बदलाव को सकारात्मक रूप से देखने की जरूरत है। माउंट आबू पब्लिक स्कूल रोहिणी की प्रिंसिपल ज्योति अरोड़ा का कहना है कि अब बच्चों को यह पता है कि नंबर ही सब कुछ नहीं है। उसके लिए सीखना, तकनीकी रूप से दक्ष होना भी जरूरी है। विद्यार्थी अब प्रतिस्पर्धा से इतर जो वह कर सकते हैं उसे कर रहे हैं। कई बार रचनात्मक करते हुए भी विद्यार्थी बेहतर कर रहे हैं। आइटीएल स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. सुधा आचार्य ...