नई दिल्ली, अगस्त 28 -- CBSE 10th 12th Exams 2026 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने वर्ष 2025-26 की 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए अपार आईडी अनिवार्य कर दी है। बिना अपार आईडी के अब कोई भी छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेगा। सीबीएसई की ओर से वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं से पहले परीक्षार्थियों की सूची यानी लिस्ट ऑफ कैंडिडेट ( एलओसी - LOC) को लेकर जारी गाइडलाइंस में यह दिशानिर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि हर साल स्कूलों द्वारा सीबीएसई को एलओसी सब्मिट करना वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन की तैयारी का एक अहम हिस्सा होता है। बोर्ड इस अहम प्रक्रिया से जुड़ी गाइडलाइंस जारी करता है जिनका पालन स्कूलों के लिए अनिवार्य होता है। बोर्ड की ओर से स्कूलों को यह भी सख्त हिदायत दी गई है कि एलओसी मे...