वरिष्ठ संवाददाता, फरवरी 15 -- देशभर में आज से सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा शुरू होने जा रही है। इसे लेकर स्कूलों ने तैयारियां की हैं। वहीं, मेट्रो ने बोर्ड परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए उन्हें सुरक्षा जांच में प्राथमिकता देने की घोषणा की है। छात्रों को एडमिट कार्ड दिखाने पर सुरक्षा जांच या टिकट खरीदने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। लाइन में लगने से उन्हें छूट रहेगी। देशभर में 44 लाख से अधिक छात्र बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे। यह परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलेगी। छात्रों को परीक्षा केंद्रों में एडमिट कार्ड के साथ स्कूल की आईडी लाने के लिए कहा गया है। इसके अतिरिक्त निजी और सरकारी स्कूल प्रशासन ने भी अपने शिक्षकों को विशेष इंतजाम करने के लिए निर्देश दिए हैं। छात्रों के लिए परीक्षा केंद्रों मे...