कार्यालय संवाददाता, सितम्बर 24 -- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के लाखों विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा के लिए नि:शुल्क तैयारी कर सकेंगे। यह तैयारी राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी ) के स्वयं पोर्टल से कराई जाएगी। परिषद की ओर से पहली बार यह पहल की गई है। परिषद ने स्वयं पोर्टल से पहली बार कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी के लिए एक विशेष ऑनलाइन कोर्स शुरू किया है। यह पहल विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय के विभिन्न विषयों में छात्रों को मुफ्त शैक्षिक सहायता प्रदान करने के की गई है। खासकर वैसे विद्यार्थी जो तैयारी के लिए किसी कोचिंग का सहारा नहीं लेते और स्व अध्ययन, डिजिटल सामग्री से पढ़ाई करते हैं, वह इससे तैयारी को और सुदृढ़ कर सकते हैं। विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम की समझ के लिए ई-ट्यूटोरियल की सुविधा दी जाए...