पटना, नवम्बर 3 -- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं-बारहवीं के संबंधित विषय की परीक्षा के समाप्ति के 10 दिनों बाद ही उस विषय के मूल्यांकन कार्य की शुरुआत करेगा। मूल्यांकन कार्य 12 दिनों में ही समाप्त कर लिया जाएगा। इससे पहले 10 से अधिक दिनों के अंतराल पर मूल्यांकन की शुरुआत होती थी। इस बार बोर्ड ने परीक्षा का कार्यक्रम भी पिछले साल की तुलना में पहले जारी कर दिया है। पिछले साल 86 दिन पहले जारी हुआ था, इस बार 110 दिन पहले कार्यक्रम जारी किया गया है। इस बार बोर्ड ने मार्किंग के लिए भी नई पहल की है। इस बार प्राप्त अंकों की प्रविष्टि भी डिजिटली की जाएगी। नई व्यवस्था के तहत अब 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले बच्चों की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के बाद उनके अंकों को ऑन स्क्रीन दर्ज किया जाएगा। पुरानी व्यवस्था के अनु...