नई दिल्ली, मार्च 30 -- CBSE Class 10 and 12 Results 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं की परीक्षा पहले ही समाप्त हो चुकी है और कक्षा 12वीं की परीक्षा चल रही है। वहीं छात्र और अभिभावक जानना चाह रहे हैं कि दोनों कक्षाओं के लिए रिजल्ट कब तक जारी किया जाएगा। हालांकि अभी तक सीबीएसई की ओर से रिजल्ट की तारीख के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन उम्मीद है 12वीं की परीक्षा समाप्त होने के बाद जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। वहीं रिजल्ट को लेकर पिछले सा के ट्रेंड देखें तो नतीजे मई 2024 में किसी समय घोषित किए जाएंगे। सीबीएसई ने छात्रों के लिए  रिजल्ट चेकिंग प्रोसेस को आसान बनाएगी, ताकि आसानी से, बिना किसी दिक्कत के छात्र रिजल्ट देख सकें। आइए जानते हैं रिजल्ट जारी होने के बाद  किन- किन माध्यम से स्कोर देखें जा सकते है...