नई दिल्ली, जनवरी 15 -- CBSE Board Exams 2026: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 10वीं और 12वीं के लाखों छात्र अब किताबों के साथ-साथ एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि एडमिट कार्ड कब आएगा? परीक्षा की तारीख नजदीक आते ही यह सवाल और ज्यादा अहम हो जाता है, क्योंकि बिना एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलती। ऐसे में पिछले वर्षों के ट्रेंड को खंगालने पर इस साल की संभावित तारीख को लेकर एक साफ तस्वीर सामने आती है।15 फरवरी से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। इस साल करीब 40 लाख से ज्यादा छात्रों ने बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जिससे यह देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक बन गई...