नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- अगर आप सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 में बतौर प्राइवेट उम्मीदवार शामिल होना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (cbse) कल यानी 9 सितंबर 2025 से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार cbse.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।इन तारीखों का रखें ध्यान सीबीएसई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2025 है। जो उम्मीदवार तय तारीख तक आवेदन नहीं कर पाएंगे, उनके लिए एक और मौका होगा। वे 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2025 तक लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।आवेदन शुल्कसामान्य शुल्क: 320 रुपये (ऑनलाइन पेमेंट के जरिए)लेट फीस: तय शुल्क के अलावा 2000 रुपये अतिरिक्त यानी अगर आप लेट फीस के साथ आवेदन करते है...