नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- CBSE Class 10 Exam Pattern Change: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष 2026 में होने वाली कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण गाइडलाइंस जारी किए हैं। ये निर्देश विशेष रूप से साइंस और सोशल साइंस की आंसर शीट में उत्तर लिखने के तरीके से जुड़े हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इन नए नियमों को ध्यान से समझ लें, क्योंकि इनका पालन न करने पर उनके पेपर को चेक नहीं किया जाएगा।साइंस के प्रश्न पत्र में बदलाव इस साल से CBSE ने कक्षा 10वीं के साइंस के प्रश्न पत्र को तीन अलग-अलग सेक्शन में बांट दिया है। सेक्शन-A : बायोलॉजी सेक्शन-B: कैमिस्ट्री सेक्शन-C : फिजिक्ससोशल साइंस के प्रश्न पत्र में बदलाव इसी तरह, सामाजिक विज्ञान (सोशल साइंस) का प्रश्न पत्र भी चार सेक्शन मे...