नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- CBSE 10th 12th Exam 2026 marks distribution : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट को लेकर नया सर्कुलर जारी किया है। सीबीएसई 10वीं 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से 14 फरवरी के बीच होंगी। बोर्ड की ओर से भेजी गई जानकारी में बताया गया है कि किस विषय में प्रैक्टिकल होगा, किसमें प्रोजेक्ट व उनके अंकों के विषय में भी जानकारी दी गई है। सीबीएसई ने बताया कि स्कूलों से मार्क्स अपलोड करते समय अक्सर गलतियां हो जाती हैं, जिससे बाद में छात्रों को परेशानी होती है। ऐसे में बोर्ड ने विस्तार से जानकारी दी है, जिससे कि स्कूलों से किसी प्रकार की गलती न हो। सीबीएसई बोर्ड ने सभी स्कूलों को विषयवार सूची भी उपलब्ध कराई है, ताकि अंकों को अपलोड करने में हो...