नई दिल्ली, फरवरी 21 -- CBSE Class 12 Physics Paper Analysis 2025 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को कक्षा 12वीं का फिजिक्स का पेपर आयोजित किया है। परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू हुई और दोपहर 1:30 बजे समाप्त हुई। एग्जाम के बाद ज्यादातर स्टूडेंट्स ने फिजिक्स के पेपर को लेंदी बताया। एक्सपर्ट्स और शिक्षकों ने क्वेश्चन पेपर के लेवल को औसत बताया। शिक्षकों ने कहा कि एग्जाम का पैटर्न बोर्ड द्वारा जारी सैंपल पेपर के अनुसार था। पेपर में पांच सेक्शन थे: ए, बी, सी, डी और ई। केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल गुड़गांव की फिजिक्स की शिक्षिका योगिता शर्मा ने बताया कि सीबीएसई कक्षा 12वीं फिजिक्स परीक्षा 2025 कठिनाई में मध्यम स्तर की थी। जिस स्टूडेंट के कॉन्सेप्ट साफ हों, प्रोब्लम सोल्विंग एबिलिटी हो और एप्लीकेशन बेस्ड लर्निंग हो, वे इसे आसानी से ह...