जयपुर, मई 13 -- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा का बहुप्रतीक्षित परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस वर्ष देशभर के 16 रीजन में कुल मिलाकर लगभग 44 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया। इनमें से अजमेर रीजन, जिसमें राजस्थान और गुजरात राज्य शामिल हैं, की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। अजमेर रीजन से 12वीं में करीब 1 लाख 30 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 10वीं में 1 लाख 40 हजार छात्र शामिल हुए। कुल मिलाकर दोनों कक्षाओं में लगभग पौने तीन लाख परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में बैठे। CBSE 12वीं की परीक्षाएं इस वर्ष 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं। रिजल्ट की घोषणा के साथ ही छात्रों और अभिभावकों की उत्सुकता को विराम मिला। इस बार भी अजमेर रीजन का प्रदर्शन देशभर के अन्य रीजन की तुलना में उल्लेखनीय रहा है...