नई दिल्ली, अगस्त 1 -- cbse class 12 compartment result 2025 out : जिन छात्रों ने CBSE की 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा दी थी, उनके लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 1 अगस्त को 12वीं कक्षा के कंपार्टमेंट एग्जाम के नतीजे घोषित कर दिए हैं। छात्र अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के साथ ही छात्र अपने मार्कशीट में दर्ज अंकों के सत्यापन के लिए 6 अगस्त से आवेदन कर सकेंगे। इस साल कुल 1,43,581 छात्रों ने कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1,38,666 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 53,201 छात्र, यानी 38.36% ही पास हो पाए। विदेशी स्कूल सेंटर्स की बात करें तो वहां 938 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 918 ने परीक्षा दी, जिनमें से 486 छात्र पास हुए। वहां का पास प्रत...