नई दिल्ली, फरवरी 19 -- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) शैक्षणिक वर्ष 2026-2027 से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित करेगा। साथ ही संबद्ध 260 विदेशी स्कूलों के लिए वैश्विक पाठ्यक्रम (ग्लोबल करिकुलम) शुरू करेगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित एक अहम बैठक में शिक्षा मंत्रालय ने ग्लोबल करिकुलम लॉन्च करने पर फैसला लिया। करिकुलम के मसौदे पर शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई अधिकारियों और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी), केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) और नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) के प्रमुखों के साथ विस्तार से चर्चा की। मसौदे को अगले सप्ताह सोमवार को सार्वजनिक किए जाने की योजना है। ग्लोबल करिकुलम में मुख्य भारतीय विषयों को एकीकृत किया जाएगा। सीबीएसई ने सोशल मीडि...