पटना, दिसम्बर 26 -- CBSE 10th Board Exam 2026: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से वर्ष 2026 से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा दो बार आयोजित की जाएगी। बोर्ड द्वारा लागू की जा रही नई व्यवस्था के तहत यदि कोई विद्यार्थी मुख्य बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो जाता है, तो उसे कक्षा 11वीं में औपबंधिक रूप से प्रवेश दिया जा सकेगा। हालांकि ऐसे विद्यार्थियों के लिए बोर्ड द्वारा आयोजित दूसरी परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। बोर्ड ने स्पष्ट कहा है कि दूसरी परीक्षा के परिणाम के आधार पर ही विद्यार्थियों का कक्षा 11वीं में प्रवेश अंतिम रूप से सुनिश्चित माना जाएगा। पहली बार साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित किए जाने को लेकर विद्यार्थियों के मन में चल रहीं पास-फेल की शंकाएं को दूर करते हुए बोर्ड ने इसे स्पष्ट किया है।दाखिला लेने से...