नई दिल्ली, फरवरी 25 -- CBSE Class 10th Board exam 2025-26: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं बोर्ड की परीक्षा आगामी शैक्षणिक सत्र यानी 2025-26 से साल में दो बार हो सकती है। सीबीएसई की ओर से जारी एक नोटिस में यह जानकारी दी गई है। हालांकि, अभी यह अंतिम फैसला नहीं है और लोगों से इस विचार पर सुझाव मांगे गए हैं। 9 मार्च तक लोगों को इस मसौदे पर अपने सुझाव देने को कहा गया है। नोटिस चेक करने के लिए आपको सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा। नोटिस में कहा गया है कि सभी हितधारक 9 मार्च तक इस ड्राफ्ट नीति पर प्रतिक्रिया दे सकते हैं। उन प्रतिक्रियाओं की जांच की जाएगी और वर्ष में दो बार परीक्षा लेने की नीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। नोटिस में यह भी कहा गया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यह सिफारिश की गई थी कि छात्रों को बो...