नई दिल्ली, फरवरी 18 -- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सभी संबद्ध स्कूलों से कहा है कि वर्तमान में चल रही 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों पर अपनी राय सही तरीके से और स्पष्ट रूप से भेजें। बोर्ड ने कहा कि अकसर देखने में आया है कि स्कूल परीक्षा खत्म होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हैं या फिर उनके द्वारा दी गई राय अस्पष्ट होती है। इसके मद्देनजर सीबीएसई ने स्कूलों के लिए तीन गाइडलाइन जारी की है जिसे ध्यान में रखकर उन्हें प्रश्न पत्रों पर अपनी राय देनी है। सीबीएसई ने एक अधिसूचना जारी कर कहा, 'सीबीएसई 15 फरवरी से शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित कर रहा है। हर साल सीबीएसई स्कूलों से अनुरोध करता है कि वे प्रश्नपत्र के संबंध में अपनी राय और मु्द्दे (यदि कोई हो) ओईसीएमएस के जरिए ...