पटना, फरवरी 7 -- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10-12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। देश भर से बोर्ड परीक्षा में 44 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश पत्र के साथ स्कूल का आईकार्ड भी लेकर आना होगा। साथ नियमित परीक्षार्थी अनिवार्य रूप से अपने स्कूल के ही यूनिफॉर्म में आएंगे। जिससे उनके स्कूल की पहचान हो सके। वहीं प्राइवेट परीक्षार्थी हल्के या उजले रंग के कपड़े में परीक्षा देने आएंगे। सीबीएसई ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी विद्यार्थी को सुबह दस बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।एक दिन पहले देख लें अपना परीक्षा केन्द्र बोर्ड ने विद्यार्थियों...