नई दिल्ली, फरवरी 15 -- CBSE Exam Guidelines 2024: सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं आज गुरुवार से शुरू होंगी। ऐसे में बोर्ड ने स्कूलों, छात्रों और अभिभावकों को सलाह देते हुए एक एडवाइजरी जारी की है। ऐसे में बोर्ड ने किसान आंदोलन के चलते बंद रास्तों और यातायात की समस्या को ध्यान में रखते हुए छात्रों को घर से जल्दी निकलने, संभव हो तो मेट्रो सेवा लेने की सलाह दी है। बोर्ड के अनुसार, परीक्षाएं दो पाली में आयोजित होंगी। पहली पाली की परीक्षाएं सुबह 10.30 और दूसरी पाली की दोपहर 1.30 बजे से आयोजित होंगी। हालांकि, छात्रों को आधा घंटे पहले सेंटर पहुंचना होगा। बोर्ड ने छात्रों से कहा है कि वे काफी पहले निकलें ताकि आसानी से परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं। 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से दो अप्रैल तक होंगी। भारत और 26 अन्...