नई दिल्ली। हेमानी भंडारी (एचटी), अप्रैल 26 -- दिल्ली पुलिस ने 20 अप्रैल को दक्षिण दिल्ली के एक स्कूल में सीबीएसई की भर्ती परीक्षा के दौरान कथित तौर पर दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे एक 'मुन्नाभाई' सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि जिस स्कूल में यह परीक्षा आयोजित हुई थी, उसके ही एक टीचर द्वारा इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायतकर्ता टीचर ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति एक अभ्यर्थी की ओर से परीक्षा देने आया था। अधिकारियों को इसका तब पता चला जब बायोमेट्रिक्स के मिलान नहीं हुआ। वेरिफिकेशन प्रोसेस के दौरान, बायोमेट्रिक डिवाइस ने उम्मीदवार की स्क्रीनिंग के वक्त उसके फोटो और अपलोड किए गए बायोमेट्रिक डेटा/फोटो के बीच अंतर को पकड़ा। इसके बाद बायोमेट्रिक्स को मैनेज करने वाली कंपनी के दो अफसरों ने परीक्षा केंद्र ...