अजमेर, सितम्बर 9 -- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया मंगलवार से प्रारंभ हो चुकी है। जिन विद्यार्थियों को इस परीक्षा में शामिल होना है, वे अब निर्धारित तिथियों के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। बोर्ड के अनुसार सामान्य शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर निर्धारित की गई है। वहीं, जो विद्यार्थी इस अवधि में आवेदन नहीं कर पाएंगे, वे विलंब शुल्क के साथ 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क का संपूर्ण स्ट्रक्चर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। सीबीएसई हर वर्ष संबद्ध स्कूलों के नियमित विद्यार्थियों के साथ-साथ प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए भी ...