नई दिल्ली, अगस्त 1 -- CBSE Class 12th Compartment Result 2025: CBSE ने 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ने सिर्फ 15 दिनों में यह परिणाम घोषित कर दिया। रिजल्ट देखने के लिए छात्र cbseresults.nic.in पर जाकर अपनी डिटेल्स दर्ज कर सकते हैं। इस साल कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 1,43,581 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 1,38,666 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 53,201 छात्रों ने सफलता हासिल की। इस प्रकार कुल पास प्रतिशत 38.36% रहा। लड़कियों ने इस बार भी लड़कों पर बढ़त बनाई है। लड़कियों का पास प्रतिशत 41.35% रहा, जबकि लड़कों का सिर्फ 36.79%। यानी लड़कियों ने 4.56% अधिक सफलता दर के साथ बाजी मारी। विदेशों के 26 केंद्रों पर भी परीक्षा कराई गई थी। वहां 938 छात्रों ने आवेदन किया था और 918 छात्र परीक्षा में बैठे।...