नई दिल्ली, जून 27 -- CBSE Supplementary Exam 2025 Timetable for Class 10th, 12th: देश के सबसे बड़े शिक्षा बोर्ड केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE ने कक्षा 10 और 12 के उन छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है जो रेगुलर बोर्ड एग्जाम्स में एक या उससे ज्यादा विषयों में पास नहीं हो पाए थे। इस बार बोर्ड ने परीक्षा प्रक्रिया को ज्यादा सहज और असरदार बनाने के लिए कई बड़े बदलाव किए हैं।यहां देखें सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीखें और समय कक्षा 10 की सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होकर 22 जुलाई तक चलेगी। पहले दिन इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे विषयों की परीक्षा होगी। वहीं कक्षा 12 की सभी सप्लीमेंट्री परीक्षाएं सिर्फ 15 जुलाई को आयोजित की जाएंगी, यानि एक ही दिन में सभी विषयों की पर...