नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालय समिति की भर्ती अधिसूचना 01/2025 के तहत टियर-1 परीक्षा का पूरा कार्यक्रम सार्वजनिक कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है, उनके लिए अब इंतजार खत्म हो चुका है। परीक्षा की तारीखें, शिफ्ट, पदों का ब्योरा और एग्जाम सिटी से जुड़ी अहम जानकारी एक साथ जारी कर दी गई है।टियर-1 परीक्षा की तारीखें और शिफ्ट सीबीएसई के अनुसार टियर-1 परीक्षा केवल दो दिनों में जनवरी 2026 में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और सभी शिफ्ट की अवधि दो घंटे की रहेगी।10 जनवरी 2026 (शनिवार): सुबह की शिफ्ट: सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक इस शिफ्ट में प्राथमिक श...