नई दिल्ली, जुलाई 3 -- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने उन छात्रों के लिए बड़ी राहत भरी खबर दी है जिन्हें प्रैक्टिकल या थ्योरी में कम्पार्टमेंट मिला था। बोर्ड ने आधिकारिक सूचना जारी कर साफ किया है कि Repeat in Practical (RP) और Repeat in both Theory and Practical (RB) कैटेगरी के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक करवाई जाएंगी। CBSE ने बताया कि कक्षा 12 के वे छात्र जो RP कैटेगरी में हैं, उन्हें केवल प्रैक्टिकल परीक्षा ही देनी होगी। उनके पिछले प्रयास की थ्योरी में प्राप्त अंक ही आगे बढ़ा दिए जाएंगे। वहीं कक्षा 10 के वे छात्र जो RB कैटेगरी में हैं, उन्हें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षा देनी होगी। इसके साथ ही बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि कक्षा 10 के वे छात्र जो इंटरनल असेसमेंट में अनुपस्थित थे, ...