नई दिल्ली, जुलाई 10 -- cbse scholarship scheme: अगर आप सीबीएसई बोर्ड से 12वीं पास कर चुके हैं और आर्थिक रूप से कमजोर तबके से आते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप (CSSS) के तहत नए आवेदनों और पुराने लाभार्थियों के लिए रिन्यूअल प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। इस योजना का उद्देश्य उन मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन देना है जो आर्थिक कारणों से उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। इस स्कॉलरशिप को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। CBSE की तरफ से जारी नोटिस के मुताबिक, इस बार 2021, 2022, 2023 और 2024 के स्कॉलरशिप धारक छात्र रिन्यूअल के लिए आवेदन कर सकते हैं, वहीं नए छात्र भी स्कॉलरशिप के लिए पहली बार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथ...