नई दिल्ली, फरवरी 21 -- अगले साल से वर्ष में दो बार परीक्षा कराई जा सके, इसके लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 10वीं के एग्जाम की अवधि को महीने भर से घटाकर दो सप्ताह से भी कम करने पर विचार कर रहा है। वर्तमान में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट इस तरह से तैयार की जाती है कि छात्र द्वारा चुने गए दो विषयों के पेपर एक ही तिथि पर न पड़ें। इससे परीक्षा कार्यक्रम एक महीने तक खिंच जाता है। कभी-कभी दो पेपरों के बीच तीन से लेकर 10 दिनों का गैप होता है। जैसा कि इस बार बार भी देखा जा सकता है कि सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुईं और 18 मार्च तक चलेंगी। इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अगर साल में दो बार एग्जाम कराने का सिस्टम शुरू किया जाता है तो सीबीएसई बोर्ड को पेपरों ...