संजय मौर्य, अगस्त 1 -- सीबीएसई स्कूलों में दाखिले की बढ़ती मांग और विद्यालयों के पास जगह की कमी की समस्या को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा के नए सेक्शन खोलने के नियम आसान कर दिए हैं। संबद्धता मानदंडों में संशोधन होने से सीबीएसई स्कूल कक्षा के और अधिक सेक्शन शुरू कर सकेंगे। नए नियम के मुताबिक अब स्कूलों को क्लास के सेक्शन बढ़ाने की इजाजत भूमि के साइज की बजाय बिल्ट अप कारपेट एरिया के आधार पर दी जाएगी। नियम आसान होने से बच्चों को अपने घर के पास के सीबीएसई स्कूल में ही दाखिला मिल सकेगा। उन्हें पढ़ने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। घर के नजदीक के सीबीएसई स्कूलों में कक्षा के और सेक्शन खुलेंगे। दरअसल बहुत से स्कूलों ने सीबीएसई के समक्ष दाखिलों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए नए सेक्शन शुरू करने को लेकर आ रही समस्याओ...