नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- CBSE Hub And Spoke School Model: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (cbse) ने स्कूलों में कौशल शिक्षा (Skill Education) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 'हब एंड स्पोक' मॉडल को लेकर एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। बोर्ड ने घोषणा की है कि इस मॉडल में शामिल होने वाले स्कूलों के लिए एक स्पेशल ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। इस पहल का मुख्य लक्ष्य छात्रों के बीच कौशल विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाना और संसाधनों का सही साझाकरण सुनिश्चित करना है।क्या है 'हब एंड स्पोक' मॉडल? सीबीएसई का यह मॉडल एक विशेष व्यवस्था पर आधारित है। इसमें 'हब' स्कूल वे होते हैं जो बुनियादी ढांचे, प्रयोगशालाओं और उपकरणों के मामले में पूरी तरह समृद्ध होते हैं। वहीं, 'स्पोक' स्कूल वे होते हैं जिनके पास संसाधनों की कमी होती है। 'हब' स्कूल अपने आसपास क...