नई दिल्ली, मार्च 20 -- डिजिटल अरेस्ट की एक और घटना सामने आई है। इस बार ठगों ने मुंबई की एक बुजुर्ग महिला को निशाना बनाया है। एक फर्जी कहानी गढ़ी गई, जिसमें ठग खुद को CBI यानी सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन का अधिकारी बताते रहे और बुजुर्ग मासूम महिला को मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी बना दिया। करीब 2 महीने तक चले इस खेल में पीड़ित महिला से करोड़ों रुपये ऐंठ लिए गए। जब मामला सामने आया, तो अंदर की कहानी और ज्यादा डराने वाली निकली।रिश्तेदारों से बात करने पर रोक टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ठगों ने 86 वर्षीय महिला से 2 महीनों में 20 करोड़ रुपये ऐंठ लिए। महिला को 'डिजिटल पुलिस कस्टडी' में रखा गया, जहां उसे रिश्तेदारों से बात करने की अनुमति नहीं थी। ठगों ने व्हाट्सएप के जरिए महिला के परिवार, कारोबार और निवेशों के बारे में जानकारी निकाल ली थी...