मुख्य संवाददाता, जुलाई 20 -- मान्यता और सीटें बढ़ाने के नाम पर लाखों के लेनदेन को लेकर सीबीआई की छापेमारी के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मेरठ की पूर्व एमएलसी डा.सरोजिनी अग्रवाल के एनसीआर मेडिकल कॉलेज के 2025-26 के वर्तमान सत्र को शून्य कर दिया है। एनसीआर मेडिकल कॉलेज की तरह देशभर के मेडिकल कॉलेजों पर यह कार्रवाई की गई है। नीट के रिजल्ट के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) ने मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की सीटों के लिए अनंतिम मैट्रिक्स जारी की है। इसके तहत नीट में सफल छात्रों के लिए देशभर के 775 मेडिकल कालेजों को लेकर सूचना दी गई है। इस सूचना के अनुसार राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने ईमेल के माध्यम से देशभर के मेडिकल कॉलेजों के लिए पहले चरण की एमबीबीएस सीटों क...