रांची, फरवरी 28 -- जेपीएससी प्रथम नियुक्ति घोटाले में चार्जशीटेड आरोपियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। मामले की जांच कर रही सीबीआई के अधिकारी ने गुरुवार को सीबीआई कोर्ट में आवेदन देकर 21 आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आग्रह किया। वारंट जारी होते ही इनकी गिरफ्तारी हो सकती है। बता दें कि सीबीआई ने जांच पूरी कर 12 साल बाद बीते 4 मई को जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ दिलीप प्रसाद समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। सीबीआई कोर्ट ने 16 जनवरी को 47 अफसरों समेत 74 आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया था। समन के बाद 32 आरोपियों ने अग्रिम जमानत की अर्जी दी है। इनमें से सीबीआई कोर्ट से नौ आरोपियों की अर्जी खारिज हो चुकी है। इन आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट : मामले में सीबीआई ने जिन आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी ...