नोएडा। हिन्दुस्तान, अगस्त 22 -- सीबीआई की 10 से अधिक टीमों ने नोएडा में बिल्डर-बैंक गठजोड़ मामले की जांच तेज कर दी है। टीमों ने बिल्डर और बैंकों के दस्तावेज खंगालकर साक्ष्य जुटाए हैं। सीबीआई इस मामले में जल्द ही अपनी एक और रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर सकती है। सबवेंशन स्कीम के नाम पर फ्लैट खरीदारों के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को मामले की जांच करने का आदेश दिया था। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद सीबीआई ने हाल ही में 22 बिल्डरों के खिलाफ दिल्ली में मुकदमे दर्ज किए थे। इन मुकदमों की जांच में सीबीआई की टीमें लगातार जुटी हैं। वरिष्ठ अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से सीबीआई की 10 से अधिक टीमें गौतमबुद्धनगर जिले में सक्रिय हैं। वे इन बिल्डर की परियोजनाओं का मौके पर निरीक्षण करने के सा...