नई दिल्ली। एएनआई, अप्रैल 27 -- सीबीआई ने राजधानी दिल्ली के सादिक नगर में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सेंट्रल जोन के एक एरिया इंस्पेक्टर को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।सीबीआई की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, आरोपी एमसीडी सेंट्रल जोन के असेसमेंट एंड कलेक्शन डिपार्टमेंट में एरिया इंस्पेक्टर के पद तैनात था। सीबीआई ने आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपी ने शिकायतकर्ता की संपत्ति से संबंधित संपत्ति कर के लिए एनओसी देने के लिए शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। बयान के अनुसार, शिकायत के आधार पर सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी एरिया इंस्पेक्टर को शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये की रिश्वत मांगते और लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस ...