नई दिल्ली, मई 3 -- DEVI Bus: आम आदमी पार्टी ने शनिवार को भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह पिछले साल अक्टूबर में शुरू की गई आतिशी नीत सरकार की इलेक्ट्रिक 'मोहल्ला बस' परियोजना का 'अनुचित श्रेय' लेने के लिए उसे 'दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इनिशिएटिव' (डीईवीआई) के रूप में पेश कर रही है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक दिन पहले ही 'देवी' परियोजना के तहत 400 नयी इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन किया था। आप की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने इसे जनता को गुमराह करने का एक स्पष्ट प्रयास करार दिया। उन्होंने दावा किया, भाजपा उन्हीं मोहल्ला बसों का फिर से उद्घाटन कर रही है, जिन्हें पिछले साल आप सरकार ने हरी झंडी दिखाई थी। यह जनता को खुलेआम गुमराह करने और पहले से जारी योजना का श्रेय लेने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक 'मोहल्ला बस' परियोजना अक...