गोरखपुर, जुलाई 9 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा, कांग्रेस और बसपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब इन्हें अवसर मिला था तो इन लोगों ने लूट किया। सीबीआई जांच से बौखला गए हैं। योजनाओं को भ्रष्टाचार का केंद्र बनाया। इनकी सरकारी ने 'वन डिस्ट्रिक वन माफिया' दिया था। परिवाद के नाम पर जहर घोलने का काम किया था। माफिया जंगल के अवैध कटान, अवैध खनन, जमीनों पर कब्जा, अराजकता का तांडव, गरीबों पर अत्याचार करते थे। लेकिन भाजपा सरकार वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडेक्ट दे रही है। अब माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का परिणाम प्रदेश भर में देखने को मिल रहा है। सीएम योगी ने कहा कि पहले लूट के नाम पर तांडव था। राम भक्तों पर गोली चलवाई थी। पूर्वांचल एक्सप्रेस के नाम पर 341 किलोमीटर लंबा 120 मीटर चौड़ा बनाया है। इसी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सपा सरकार ...