पटना, मई 30 -- केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सीतामढ़ी के बभनगामा स्थित ग्रामीण बैंक के प्रबंधक विवेक कुमार और एक प्राइवेट कर्मी को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने बैंक प्रबंधक द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) लोन से जुड़ी सब्सिडी जारी करने के लिए रिश्वत मांगी गई थी। सीबीआई ने प्रेस रिलीज कर कहा कि बिहार ग्रामीण बैंक (बभनगामा शाखा) सीतामढ़ी के शाखा प्रबंधक और एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी को शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम भी जारी किए गए हैं। इनमें सीतामढ़ी के बिहार ग्रामीण बैंक के बभनगामा ब्रांच मैनेजर क...