नई दिल्ली, जून 25 -- सितारे जमीन पर है कि रिलीज से पहले आमिर खान की फिल्म की चर्चा तब हुई थी जब सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म को लेकर कुछ बदलाव की मांग की थी। कथिततौर पर सीबीएफसी ने फिल्म में कुछ बदलाव करने को कहे थे जिसके लिए आमिर खान तैयार नहीं थे। हालांकि, बाद में उन बदलाव के साथ फिल्म को रिलीज किया गया। अब काजोल की फिल्म मां रिलीज होने वाली है जिसे सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट्स और बदलाव के सुझाव बिना पास कर दिया है। फिल्म को बिना कट्स के किया गया पास बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट् के मुताबिक, एक हॉरर फिल्म होने के बावजूद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बिना किसी कट्स के पास कर दिया है। फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट मिल गया है। 18 साल से कम उम्र के बच्चे देख सकेंगे फिल्म रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएसी ने बिना किसी शॉट को किए फिल्म को पा...