नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- IIM CAT Results 2025: कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट (CAT) 2025 का रिजल्ट आज 24 दिसंबर 2025 को घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल हुए लाखों उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इस वर्ष कुल 12 उम्मीदवारों ने परफेक्ट 100 परसेंटाइल हासिल कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। कुल 26 उम्मीदवारों ने 99.99 परसेंटाइल और इतने ही (26 उम्मीदवारों) ने 99.98 परसेंटाइल का शानदार स्कोर हासिल किया है।IIM CAT Results 2025 Direct LinkCAT 2025 के परिणामों में राज्यों के आधार पर टॉपर्स की लिस्ट- सबसे अधिक दिल्ली से 3 उम्मीदवारों ने टॉप स्थान पाया। इसके बाद हरियाणा और गुजरात से 2-2 छात्र रहे। वहीं उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, झारखंड और ओडिशा से 1-1 उम्मीदवार ने 100 परसेंटाइल हासिल कर अपना परचम लहर...