नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- IIM CAT Results 2025: कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट (CAT) 2025 का रिजल्ट आज 24 दिसंबर 2025 को घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल हुए लाखों उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इस वर्ष कुल 12 उम्मीदवारों ने परफेक्ट 100 परसेंटाइल हासिल कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। कुल 26 उम्मीदवारों ने 99.99 परसेंटाइल और इतने ही (26 उम्मीदवारों) ने 99.98 परसेंटाइल का शानदार स्कोर हासिल किया है।IIM CAT Results 2025 Direct LinkCAT Results 2025: कैट 2025 परीक्षा का रिजल्ट कैसे चेक करें- स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया परिणाम घोषित होने के बाद, उम्मीदवार इन आसान स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सबसे पहले कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं। 2. होमपेज पर दिए गए 'CAT...