नई दिल्ली, जुलाई 27 -- CAT 2025 Notification : देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स 21 आईआईएम समेत विभिन्न प्रबंधन संस्थानों में एडमिशन के लिए ली जाने वाली कॉमन एडमिशन टेस्ट कैट 2025 की परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होगी। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) से एमबीए करने का ख्वाब देख रहे युवा iimcat.ac.in पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे। कैट के जरिए आईआईएम संस्थानों के विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन होता है। कैट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 13 सितंबर निर्धारित है। इसकी परीक्षा 30 नवंबर 2025 को होगी जो तीन सत्रों में कंप्यूटर आधारित होगी। 5 नवंबर से 30 नवंबर तक कैट के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा का रिजल्ट जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा। कैट का आयोजन लगभग 1...