नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- CAT 2025 Final Preparation Tips: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025, जिसके माध्यम से देश के प्रमुख मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (IIMs) और अन्य बिजनेस स्कूलों में एडमिशन मिलता है, अब बस कुछ ही दिन दूर है परीक्षा से। यह बड़ी परीक्षा 30 नवंबर को आयोजित होने वाली है। लाखों उम्मीदवारों के लिए यह आखिरी हफ्ता अत्यधिक महत्वपूर्ण है। यह वह समय है जब आपकी मेहनत और स्ट्रैटिजी की अंतिम परीक्षा होती है। अब समय नई चीजों को सीखने का नहीं बल्कि जो कुछ भी आपने पिछले महीनों में पढ़ा है, उसे मजबूत करने, दोहराने और पॉलिश करने का है। इस लास्ट स्टेज में, आपकी स्ट्रैटिजी स्मार्ट होनी चाहिए, न कि केवल कठिन।1. मॉक टेस्ट और एनालिसिस अंतिम सप्ताह में मॉक टेस्ट देना किसी भी उम्मीदवार की सफलता का सबसे बड़ा हिस्सा होना चाहिए। रोजाना अभ्यास: अपनी तैयारी के लेवल...