नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- CAT 2025 Slot 1 Analysis: देश के प्रतिष्ठित आईआईएम (IIMs) में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाला कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 आज, आईआईएम कोझिकोड (IIM Kozhikode) द्वारा सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। इस वर्ष लगभग 2.95 लाख उम्मीदवारों के तीन अलग-अलग स्लॉट में परीक्षा देने की उम्मीद है। आज सुबह 8:30 बजे पहला स्लॉट शुरू हुआ और ठीक 10:30 बजे समाप्त हो गया। यह परीक्षा देश के 170 शहरों में 350 से अधिक केंद्रों पर हो रही है।परीक्षा का एनालिसिस CAT 2025 के पहले स्लॉट का एनालिसिस बताता है कि प्रश्न पत्र का समग्र कठिनाई स्तर 'मध्यम' (मोडरेट) था। हालांकि कई उम्मीदवारों की शुरुआती रिएक्शन के अनुसार, कुछ प्रश्न थोड़े मुश्किल और पेचीदा भी थे, जिससे कुछ छात्रों को टाईम मैनेजमेंट में परेशानी आई। परीक्षा पैटर्न में पिछले साल की तुल...