नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- CAT 2025 देने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए इंतज़ार का सबसे अहम पड़ाव अब सामने है। फाइनल आंसर-की जारी होने के साथ ही कॉमन एडमिशन टेस्ट 2025 के नतीजों की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। अब अगला कदम होगा स्कोरकार्ड का जारी होना, जिसके बाद IIMs में दाखिले की असली जंग WAT, PI और GD की शुरू होगी। IIM कोझिकोड ने बुधवार, 17 दिसंबर 2025 को शाम 5 बजे CAT 2025 की फाइनल आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी कर दी। इसी फाइनल आंसर-की के आधार पर CAT 2025 का रिजल्ट और स्कोरकार्ड तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों का फोकस अब रिजल्ट डेट और आगे की चयन प्रक्रिया पर आ गया है। इससे पहले CAT 2025 की प्रोविजनल आंसर-की 4 दिसंबर 2025 को जारी की गई थी। उम्मीदवारों को इस पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका 8 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक ...