नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- CAT 2025 : कल का दिन देशभर के लाखों स्टूडेंट्स के लिए बेहद अहम है। IIM में मैनेजमेंट की पढ़ाई का सपना देखने वाले उम्मीदवार कल CAT 2025 की परीक्षा देंगे। सुबह से शाम तक तीन शिफ्टों में होने वाली यह परीक्षा न सिर्फ़ दिमाग़ की परीक्षा है, बल्कि अनुशासन, समय और सख़्त गाइडलाइनों का भी टेस्ट है। इस बार सुरक्षा इंतजाम और भी कड़े कर दिए हैं, जिससे हर उम्मीदवार को निष्पक्ष माहौल मिल सके।परीक्षा तीन शिफ्ट में 170 शहरों में सख्त निगरानी CAT 2025 का आयोजन करीब 170 शहरों में किया जा रहा है। परीक्षा तीन शिफ्टों में होगी-पहली शिफ्ट: सुबह 8:30 से 10:30दूसरी शिफ्ट: दोपहर 12:30 से 2:30तीसरी शिफ्ट: शाम 4:30 से 6:30 इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए IIM ने कुछ केंद्रों पर मोबाइल सिग्नल जैमर भी लगाए हैं ताकि किसी भी तरह...