नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- CAT 2025: कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट (CAT) 2025 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसका आखिरी दिन 13 सितंबर 2025 है। जो छात्र मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में दाखिला लेना चाहते हैं, वे IIM-CAT की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 1 अगस्त 2025 से हुई थी। CAT 2025 परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा तीन शिफ्टों में ली जाएगी ताकि लाखों अभ्यर्थियों को परीक्षा देने का मौका मिल सके। उम्मीदवारों को 5 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी। इस साल परीक्षा देशभर के 170 शहरों में आयोजित होगी और अभ्यर्थी अपनी पसंद के पांच परीक्षा केंद्र चुन सकेंगे।रजिस्ट्रेशन कैसे करेंआधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।होमपेज पर "New Candidate ...