नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- IIM CAT 2025: मैनेजमेंट के टॉप संस्थानों में दाखिले का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर है। भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) कोझिकोड ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2025) की आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 20 सितम्बर 2025, शाम 5 बजे तक iimcat.ac.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।CAT 2025 कब होगा? IIM द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, CAT 2025 परीक्षा 30 नवम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी। यह टेस्ट देशभर के 170 शहरों में तीन अलग-अलग सेशंस में लिया जाएगा। उम्मीदवारों को अपने आवेदन के दौरान पाँच पसंदीदा शहर चुनने का विकल्प मिलेगा।CAT 2025 का शेड्यूलरजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख: 20 सितम्बर 2025 (शाम 5 बजे तक)एडमिट कार्ड जारी: 5 नवम्बर 2025परीक्षा की तारीख: 30 नवम्बर 2025 रजिस्ट्रेशन फीस कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग रखी...