नई दिल्ली, जुलाई 11 -- कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड (Castrol India Ltd) को लेकर अच्छी खबर आई है। कंपनी ने 4131 करोड़ रुपये के एक टैक्स केस को जीत लिया है। शुक्रवार को कंपनी को रिसीव हुए ऑर्डर में उनके पक्ष में फैसला आया है। यह फैसला कस्टम, एक्साइज एंड सर्विस टैक्स अपिलेट ट्रिब्यूनल (CESTAT) दिया है। बता दें, कंपनी का विवाद महाराष्ट्र टैक्स डिपार्टमेंट के साथ चल रहा था।क्या है मामला? यह केस 2007-08 से 2017-18 के दौरान का है। महाराष्ट्र सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट का आरोप था कि इस दौरान कंपनी ने पहले के ऑर्डर को महाराष्ट्र स्थित अपनी सुविधाओं का उपयोग करते हुए अन्य राज्यों में क्लियरिंग एंड फार्वरडिंग एजेंट्स के जरिए माल की आवाजाही की। यह भी पढ़ें- ब्रोकरेज ने सेट किया Suzlon Energy का अबतक सबसे अधिक टारगेट प्राइसकैस्ट्रॉल इंडिया का क्या था पक्ष? इ...