नई दिल्ली, मई 21 -- कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में रेड कार्पेट पर एक भारतीय हसीना जब राजस्थानी आउटफिट में दिखी तो सबका ध्यान इस तरफ आकर्षित हुआ। लेकिन उससे भी ज्यादा हाइलाइट यह बात हुई कि इस एक्ट्रेस ने खूबसूरत गोल्डन नेकलेस पहना हुआ था, जिसे पीएम मोदी की तस्वीरों से सजाया गया था। हम बात कर रहें हैं इस साल कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनीं भारतीय एक्ट्रेस रुचि गुज्जर की। रुचि के गाने 'जब तू मेरी ना सही' और 'हेली में चोर' खूब वायरल रहे हैं।।'यह नेकलेस जूलरी से कहीं बढ़कर है' राजस्थान के गुर्जर परिवार में जन्मीं रुचि एक प्रोफेशनल मॉडल/एक्ट्रेस हैं और साल 2023 में उन्होंने मिस हरियाणा का खिताब जीता था। जयपुर के महारानी डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद रुचि अपना सपना पूरा करने के लिए मुंबई आ गईं। रुचि से जब उनके आउटफिट के बारे में पूछा गया ...