नई दिल्ली, मई 24 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कान फिल्म फेस्टिवल में अपने दूसरे दिलकश लुक से फैंस का दिल जीता। आलिया भट्ट ने इस इवेंट में लॉरियल पेरिस की पहल के लिए पोज दिया जो लाइट्स ऑन वूमन्स वर्थ के तहत शुरू किया गया था। आलिया भट्ट इससे पहले आइवरी-न्यूड शिआपरेली ड्रेस में रेड कार्पेट पर चहलकदमी करती नजर आई थीं और इसे उनके कान में सबसे शानदार लुक्स में से एक माना गया। सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट के नए लुक की तस्वीरें वायरल हैं।आलिया भट्ट का कान फेस्टिवल में अंदाज आलिया भट्ट ने साल 2024 में लॉरियल की ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर लिस्ट को जॉइन किया था। अभी तक ऐश्वर्या राय ही अकेली इस ब्रांड को रिप्रेजेंट करती रही थीं, लेकिन फिर आलिया भट्ट का इसके साथ जुड़ना नई एनर्जी दे गया। बात आलिया भट्ट के आउटफिट की करें तो रिया कपूर का डिजाइन किया हुआ यह...